नगर के भवानी माता मंदिर परिसर के पास पिछले 1 साल से मां भवानी माता मांगलिक परिसर तैयार किया जा रहा है। 112 फीट लंबे व 63 फीट चौड़े तीन मंजिला परिसर में 72 कॉलम तैयार होंगे। 21600 वर्गफीट में पूरा मांगलिक परिसर भवन प्रस्तावित है। सब कुछ ठीक रहा तो 5 साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मंदिर के विस्तारीकरण का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर पुजारी सुनील जोशी ने बताया पहले मंदिर परिसर की बाउंड्रीवॉल, दक्षिण व पूर्व दिशा की दीवार को जनसहयोग से तैयार किया गया। इसके बाद नए सिरे से मंदिर परिसर की सीढ़ियां बनाई गई। राजस्थान से पत्थर बुलवाए गए। मंदिर समिति सदस्यों के अनुसार नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से मांगलिक परिसर का काम चल रहा है। भवन बनने के बाद यहां सामाजिक व धार्मिक आयोजन में सुविधा होगी। इस परिसर की कार्ययोजना में संत निवास व रसोई घर बनाना भी शामिल है।
तीन समय से हो रहा श्रृंगार
नवरात्रि के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मन्नतें ली व उतारी जा रही है। नवरात्रि पर्व के चलते 3 बार माता के श्रृंगार के साथ आरती की जा रही है। वहीं बड़गांव स्थित प्राचीन देवी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन व कुलदेवी पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। नवमी पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jnzhKA October 24, 2020 at 05:17AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments