बलकवाड़ा पुलिस ने 58 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है। यह ट्रक राजस्थान के भीलवाड़ा से 58 गोवंश भरकर धुलिया महाराष्ट्र के लिए निकला था। पुलिस को देख चालक ट्रक को पहले जुलवानिया (बड़वानी) की ओर ले गया। फिर वापस घुमाकर लाने पर मगरखेड़ी के पास इसे पकड़ा गया। टीआई वरूण तिवारी ने बताया शनिवार सुबह मुखबीर से ट्रक (आरजे09जीसी-9786) में गोवंश का अवैध परिवहन होने और इसके खलघाट से महाराष्ट्र की ओर जाने की सूचना मिली। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद एसडीओपी ध्रुवराजसिंह चौहान के निर्देशन में टीम गठित की गई।
टीम ने सुबह 10.30 बजे इस ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक ट्रक को तेजी से भगाकर जुलवानिया की ओर ले गया। टीम ने पीछा किया। पुलिस को चकमा देने के लिए जुलवानिया के आसपास से चालक ने ट्रक को वापस घुमाया। करीब 70 किमी पीछा करने के बाद ट्रक को मगरखेड़ी के पास पकड़ा गया। चालक मुस्तफा पिता नारूबेग पठान (40) निवासी निम्बाड़ा राजस्थान व क्लिनर मुजफ्फर पिता रफीक खान (29) ने भागने का असफल प्रयास किया।
दो पार्टीशन बनाकर भरे थे 58 मवेशी
टीआई ने बताया ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें दो पार्टीशन बनाकर ठूंस-ठूंसकर 58 गोवंश भरे मिले। ट्रक को गोशाला भेजा गया। चालक व क्लीनर के पास गोवंश परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में केस दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3or48tt October 25, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments