कोरोना को लेकर दमोह जिला मुख्यालय के बाद सबसे ज्यादा हटा तहसील में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पर अभी भी मरीज सामने आ रहे हैं। हाल ही में नगर पालिका कार्यालय में 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं नगर के नवोदय स्कूल में तीन परिवार इससे प्रभावित हुए थे, जिसमें मंगलवार काे एक शिक्षक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
वहीं मुरली मनोहर वार्ड में एक माह पूर्व जिन्हें कोरोना था, उनका निधन भी मंगलवार को हार्ट अटैक से हो गया है। हटा में कोरोना के आंकडे 290 को पार कर गए हैं। मौत का आंकडा अभी स्पष्ट कोई नहीं बता पा रहा है। वर्तमान में 21 एक्टिव मरीज हैं, सभी होम आइसोलेट हैं, कोविड 19 सेंटर निल चल रहा है।
नगर में व सरकारी कार्यालय में एक साथ निकलने वाले मरीजों ने आमजन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। हैरानी की बात तो यह है नगर पालिका कार्यालय में चार मरीज पॉजिटिव आने के बाद प्रभारी सीएमओ को इसकी जानकारी नहीं थी। जब प्रभारी सीएमओ सुशील अग्रवाल से जानकारी ली तो उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को बुलाकर पूछा क्यों यहां कौन पाॅजिटिव निकला है। जानकारी मिलते ही कहने लगे कि कार्यालय को तो सैनिटराइज करा दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oEdSQS October 29, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments