पिछले चार साल से घर से लगातार गायब हो रहे सामान की चोरी से परेशान घर वालों ने ही आखिर अपनी सूझबूझ से चोर को पकड़ ही लिया है। चोरी कोई बाहर से आकर नहीं कर रहा था, बल्कि घर की नौकरानी ही नजर बचाकर सामान गायब कर रही थी। घर वालों द्वारा चोर को पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल में नौकरानी आखिरकार फंस ही गई। परिजनों ने एक पर्स टेबल पर रखा और सीसीटीवी कैमरे का काम उनके मोबाइल ने किया। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस पूछताछ में सोने की चेन और पेंडेंट भी चोरी करना किया स्वीकार
टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि प्रियंका नगर, कोलार रोड निवासी 41 वर्षीय देवेंद्र साहू और उनकी पत्नी दोनों जॉब में हैं। उनके घर में चार साल से शीला बाई नौकरानी का काम कर रही थी। इस दौरान घर से सोने की चेन, पेंडेंट समेत अन्य सामान गायब हो गया। उन्हें नौकरानी शीला बाई पर शक था, लेकिन सबूत नहीं होने से वे आरोप लगाने से बच रहे थे। 18 अक्टूबर को देवेंद्र ने पत्नी का पर्स टेबल पर छोड़ दिया। ठीक इसके सामने एक मोबाइल सेट कर किया। वीडियो ऑन करके वे चले गए। पोंछा लगाने पहुंची शीला ने पर्स देखकर उसमें से दो बार रुपए निकाले। उसकी करतूत रिकाॅर्ड हो गई। पुलिस ने शीला से पूछताछ की तो उसने सोने की चेन, पेंडेंट भी चुराना स्वीकार कर लिया है।
पिपलानी में वारदात- डॉक्टर की बेटी के सूने घर पर चोरों का धावा, ले गए सामान
पिपलानी इलाके के गोपाल नगर में एक डाॅक्टर की बेटी के सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर सामान समेटकर ले गए। इंदौर में रहने वाली बेटी के मकान की देखरेख डाॅक्टर कर रहे थे। मकान चार महीने से सूना था। पिपलानी पुलिस के मुताबिक सोनागिरी निवासी डाॅ. बीएस सोनटके की बेटी का घर गोपाल नगर ए सेक्टर में है। उनके पति इंदौर में जाॅब करते हैं। बेटी 12 जून से इंदौर में ही हैं। मकान की देखभाल डाॅ. सोनटके कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jlhTG1 October 21, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments