STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

आवास संघ ने बनाए हैं विभिन्न कैटेगरी के 368 फ्लैट; 12 जनप्रतिनिधियों ने कैंसिल कराई फ्लैट की बुकिंग, राशि लौटाई

राजधानी में विधायकों के लिए बने आवास रचना टावर से प्रदेश के 12 जनप्रतिनिधियों (विधायक व पूर्व विधायक) ने अपने फ्लैट की बुकिंग कैंसिल करवा दी है। मप्र राज्य सहकारी आवास संघ ने इनकी राशि भी लौटाना शुरू कर दी है। इसके अलावा दस अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बुकिंग कैंसिल करवाने के लिए आवेदन दे दिया है।

बुकिंग कैंसिल करवाने वाले विधायकों काे कुल 8 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है। खास बात यह है कि जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग समय पर राशि जमा करवाई थी, इसलिए इन्हें लौटाई गई राशि भी भिन्न-भिन्न है। आवास संघ ने यहां 368 फ्लैट बनाए हैं। इनमें एचआईजी, सीनियर एमआईजी, जूनियर एमआईजी और एलआईजी शामिल हैं।

तीन जनप्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन का पैसा वापस मांगा
तीन जनप्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन का पैसा वापस मांगा है। रजिस्ट्रेशन के लिए साढ़े 3 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। इन जनप्रतिनिधियों में महू विधायक ऊषा ठाकुर, संजीव जायसवाल व प्रहलाद भारती शामिल हैं। विस की आवास समिति में तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन की राशि नहीं लौटाई जाएगी।

कितने रुपए हुए जमा

  • 176 करोड़ बुक हुए फ्लैट के मिलने थे।
  • 105 करोड़ रुपए ही मिल पाए।
  • 25 जनप्रतिनिधियों ने पजेशन लिया, 90 फ्लैट्स अभी नहीं हुए बुक।
  • जिन विधायकों के भोपाल में आवास हैं उनकी बुकिंग इसमें नहीं गई थी।

इन्होंने बुकिंग करवाई रद्द

  • नागेंद्र सिंह (विधायक)
  • महेंद्र हार्डिया (विधायक)
  • अरुण यादव।

ये सभी पूर्व विधायक...नंदकिशोर पटेल, गोविंद सिंह पटेल, गौतम टेटवाल, किरतराम कंसाना, बृजमाेहन धूत, राजा पटैरिया, सुनीता बेले, राधेलाल बघेल, श्याम सिंह।

कैंसिल करवाने वालों को हो चुका 8 करोड़ का भुगतान
एक दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने बुकिंग रद्द करवाई है। कुछ के आवेदन भी आए हैं। इस तरह यह संख्या 20 से अधिक हो जाएगी। अब तक बुकिंग कैंसल करवाने वालों को 8 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। -अरविंद सिंह सेंगर, प्रभारी एमडी, आवास संघ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रचना टावर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34t4gR3 October 27, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC