शहर के बाढ़ प्रभावित वार्ड नंबर 20 आदमगढ़, वार्ड नंबर 31 ग्वालटाेली और वार्ड नंबर 33 संजय नगर के रहवासियाें की शिकायत है कि उनके वार्ड में बाढ़ प्रभाविताें के सर्वे के दाैरान जाे नाम सूचीबद्ध हुए हैं उनमें से भी कई लाेगाें काे अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है।
वार्ड 33 में ताे वार्डवासियाें ने स्वयं ही दाेबारा से घर-घर जाकर सर्वे किया जिसके बाद मुआवजे से वंचित रह गए बाढ़ प्रभाविताें की सूची तैयार की है। इसमें करीब 500 नाम जाेड़े गए हैं। ग्वालटाेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के पूर्व पार्षद गाैरी यादव ने बताया कि उनके वार्ड में करीब 800 बाढ़ प्रभाविताें के नाम सर्वे के दाैरान सूचीबद्ध किए गए थे, लेकिन इनमें से करीब 150 लाेगाें काे मुआवजा राशि नहीं मिली है। साथ ही इतने ही लाेगाें के खाताें में ट्रांजेक्शन फेल हाेने के कारण राशि उनके खाताें में ट्रांसफर नहीं हाे सकी है।
यादव ने बताया कि हालांकि जिनके खाताें में राशि ट्रांजेक्शन फेल हाेने से रुकी है उन्हें ताे मुआवजा राशि मिलेगी ही, लेकिन ऐसे लाेग जिनके नाम सूची में थे फिर भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। यह लाेग तहसील कार्यालय में दाेबारा से आवेदन की तैयारी कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 20 के पूर्व पार्षद पवन पटेल ने बताया कि उनके वार्ड में 800 बाढ़ प्रभाविताें के नाम सर्वेदल ने सूचीबद्ध किए थे, लेकिन इनमें से 150 के करीब लाेगाें काे मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है। वहीं प्रशासन ने इनमें से कुछ लाेगाें काे खाद्यान्न दिया है, लेकिन मुआवजा राशि नहीं दी है। लाेगाें का कहना है कि यदि खाद्यान्न दिया है ताे फिर मुआवजा राशि देने के दाैरान नाम सूची से क्याें हटाए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354En9j October 17, 2020 at 05:17AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments