हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश बाद खासगी ट्रस्ट की 102 संपत्तियों पर अब शासन का स्वामित्व हो गया है। गुरुवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी व एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान राजवाड़ा परिसर पहुंचे। देवी अहिल्याबाई होलकर की राजगादी, लिंगार्चन पूजा, देव पूजा स्थल, होटल अहिल्या फोर्ट के अंदर जायजा लिया। कलेक्टर ने देवपूजा स्थल में रखे 18.5 किलो वजनी सोने के झूले, राजवाड़ा व राजगादी परिसर में रखी सामग्री की वीडियोग्राफी के साथ सूची बनाने को कहा। झूला सुरक्षित रखा है। रेवा सोसायटी परिसर, नजरबाग क्षेत्र व किला परिसर होकर अहिल्या घाट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। एसडीएम संघप्रिय ने राजवाड़ा परिसर का मुख्य द्वार खोलने, अहिल्या घाट से वन-वे होकर राजराजेश्वर मंदिर व किला मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते से श्रद्धालु व पर्यटकों के आवागमन आदि पर चर्चा की। एसडीओपी ध्रुवराजसिंह चौहान, नायब तहसीलदार अनिल मोरे, सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, सब इंजीनियर हिमांशु सिंह, पटवारी छन्नूलाल नरगावे आदि मौजूद थे।
चालू हो अधूरा लाइट एंड साउंड सिस्टम : कलेक्टर अनुग्रहा पी से निरीक्षण के दौरान पार्षद विक्रम पटेल ने आवास योजना का लाभ दिलाने, नर्मदा घाट पर अधूरे लाइट एंड साउंड सिस्टम शुरू करने व स्लाटर हाउस का निर्माण नहीं होने की बात कही। कलेक्टर ने एसडीएम व सीएमओ को रिपोर्ट देने को कहा। पार्षदों व प्रतिनिधियों ने डेंगू मरीज मिलने पर भी टीम गठित न होने की जानकारी दी। इस दौरान अशोक कर्मा, निलेश बिछवे, अन्ना भूरिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सैफुद्दीन पठान आदि मौजूद थे।
होलकर ने मीडियाकर्मियों को अहिल्या फोर्ट में जाने से रोका
कलेक्टर-एसपी अहिल्या फोर्ट के बाहर थे तब यशवंत होलकर उन्हें लेने पहुंचे। मीडियाकर्मी भी साथ जाने लगे तो होलकर ने उन्हें रोकते कहा कि यह हमारे मेहमान के रूप में आए हैं। मीडियाकर्मियों को बाहर ही रुकने को कहा। वह भी तब जब सारी संपत्ति शासन के स्वामित्व की हो गई, होटल व अन्य भूमि-भवन की लीज भी निरस्त हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5UxIm October 16, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments