सुरखी विधानसभा उपचुनाव में 15 प्रत्याशी मैदान में होंगे। नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी सोमवार को हुई, जिसमें कुल 22 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन वापस ले लिया, इस प्रकार यहां स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है कि अब कुल 15 प्रत्याशी ही मैदान में रहेंगे। जिन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं उनमें निर्दलीय भूपेंद्र सिंह सहित राकेश सिंह, परियुल शाह, चरन सिंह, देशराज लोधी कपिल सोनी और ताहिर शामिल हैं।
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के नाम से मिलते-जुलते नाम का उम्मीदवार शिवसेना ने भी उतारा है। शिवसेना के प्रत्याशी का नाम गोविंद सिंह है। इस प्रकार यहां पर गोविंद नाम के दो प्रत्याशी मैदान में होंगे। हालांकि पूर्व के चुनाव में भी गोविंद नाम से दो और उससे अधिक प्रत्याशी उतरते रहे हैं। गौरतलब है कि पिछली बार वर्ष-2018 में हुए आम चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि इस बार 15 प्रत्याशी मैदान में होंगे। इस प्रकार यहां 2 साल के अंतराल बाद होने जा रहे क्षेत्र के पहले चुनाव में 2 प्रत्याशी पिछली बार से बढ़ गए हैं।
किसी को कप-प्लेट तो किसी को चारपाई
नामांकन वापसी की प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय एव रजिस्टर्ड पार्टियों के प्रत्याशियों को जहां उन्हीं की पार्टी के चुनाव-चिन्ह आवंटित किए गए हैं। वहीं निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों को सेब, फलोयुक्त टोकरी, कप प्लेट, चारपाई, चाबी, टीवी रिमोट, फूलगोभी, आरी जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
यह बचे मैदान में
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m22lJ9 October 20, 2020 at 05:22AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments