STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्ग-जम्मूतवी और दुर्ग निजामुद्दीन ट्रेन आज से चलेगी; 11 नबंवर को रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन चलेगी

त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब ट्रेनों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। इसके तहत मंगलवार से सागर स्टेशन से निकलने वाली दो ट्रेनें यात्रियों के लिए ओर बढ़ जाएगी। अब सागर से कुल 8 ट्रेनों यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 02823/02824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 08215/08216 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेनों का नोटिफिकेशन पिछले दिनों आ गया था। इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन जैसा ही चलाया जाएगा। इस तरह सागर स्टेशन से निकालने वाली ट्रेनों की संख्या 8 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन सागर स्टेशन पर रात 21.00 मिनट और दुर्ग-निजामुद्दीन 23.15 मिनट पर सागर स्टेशन से रवाना होगी।

दीपावली के पहले दो ट्रिप लगाएगी रीवा-हबीबगंज-रीवा
दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने हबीबगंज से रीवा और रीवा से हबीबगंज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 11 नवंबर को चलेगी, जो 2-2 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 02173 हबीबगंज से रीवा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को सुबह 8.35 पर हबीबगंज से रवाना होकर 12.10 पर सागर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या संख्या 02174 रीवा से हबीबगंज के लिए 11 नवंबर को रीवा से 10.20 पर रवाना होकर दोपहर 4 बजे सागर सागर स्टेशन पर पहुंचेगी। यह दोनों ट्रेनों 11 और 15 नवंबर के ट्रिप लगाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Durg-Jammuutvi and Durg Nizamuddin trains will run from today; Rewa-Habibganj special train will run on 11 Nabwar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35iGbLW October 20, 2020 at 05:22AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC