सांवेर उपचुनाव को लेकर बाहरी इलाकों में तैनात पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार सुबह सांवेर की ओर जा रही एक सफेद कार से 50 लाख 90 हजार रुपए पकड़े हैं। इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई। गौरतलब है कि व्यय के हिसाब से सांवेर संवेदनशील है। प्रशासन ने खर्च पर नजर रखने के लिए 100 निगरानी दल बनाए हैं।
एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि इंदौर-उज्जैन मार्ग पर बरौली गांव के पास चेकिंग पॉइंट पर कार एमपी 09 सीबी 3157 को रोका। उसमें सवार युवक मोहन सोनी ने खुद को इटारसी का सराफा कारोबारी बताया। उसका कहना था कि त्योहारों को देखते हुए वह उज्जैन ज्वेलरी खरीदने जा रहा था। अधिकारियों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव में रुपए बांटने की आशंका में अभी युवक को हिरासत में रखा गया है, अगर वह रुपयों की सही जानकारी दे पाया तो उसे उसके रुपयों सहित छोड़ दिया जाएगा।
मॉल और खुड़ैल क्षेत्र से 20 लाख पकड़े
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में खर्च पर निगरानी रखने के लिए तैनात टीमों ने तीन दिन में 71 लाख रुपए से ज्यादा पकड़े। सोमवार को सिल्वर मॉल से 10 लाख 26 हजार रुपए, मंगलवार को खुड़ैल क्षेत्र 10 लाख रुपए जब्त किए गए थे।
गुड्डू बोले- जो रुपए पकड़ाए वे सिलावट के
सांवेर की ओर जा रही कार में 50 लाख रुपए से ज्यादा मिलने के बाद सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया कि जो रुपए पकड़े गए हैं, वह भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के हैं। उन्होंने डीआईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की। इधर कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के उल्लंघन का मामला बताते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में
शिकायत भेजी है।
गुड्डू के पास सिर्फ झूठ का सहारा : तुलसी
भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने कहा कि 22 साल बाद एक पंछी (गुड्डू) को फिर सांवेर की आबोहवा याद आई है। कांग्रेस जमीन पर आ गई है। इसलिए झूठ का सहारा ले रही है। उनके नेता खुद किसानों से कर्जमाफी का झूठ बोल चुके हैं।
आज सीएम फिर आएंगे, मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को फिर इंदौर आ रहे हैं। इस बार वे मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। वे मंडल पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि कैसे घर-घर जाकर सरकार के अच्छे काम को बताना है। दरअसल, यह बात सामने आ रही है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता अब भी सिलावट के साथ प्रचार में नहीं पहुंच रहे हैं। पुराने कांग्रेसी ही ज्यादा सक्रिय हैं। इसलिए लगातार बड़े नेता आकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर रहे हैं। बुधवार को मंत्री कमल पटेल भी किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले।
पूर्व मंत्री जयवर्धन भी आएंगे
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह गुरुवार को सांवेर क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांव में जाएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। शुरुआत ग्राम पानोड से करेंगे। इसके बाद निगनोटी, विशनखेड़ा, उपडीनाथा, झलारिया आदि में प्रचार करने जाएंगे।
सुरक्षा सख्त एसएसटी की 25 और एफएसटी की 25 टीमें विधानसभा क्षेत्र में की तैनात
इंदौर | पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र की बॉर्डर पर सुरक्षा के तौर पर एसएसटी की 25 और एफएसटी की 25 टीमें तैनात कर दी गई हैं। बुधवार को इन टीमों ने हर वाहन की चेकिंग कर पैसे व शराब की धरपकड़ भी शुरू की है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आचार संहिता के चलते विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों को रिझाने या जोड़ने के सभी तरह के कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में गोपनीय रूप से हवाला के रुपए आने या फिर किसी भी तरह की सामग्री वितरण होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए ये टीमें बॉर्डर पर तैनात की गई हैं। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में 95 क्रिटिकल बूथ भी चिह्नित किए गए हैं। चुनाव के पूर्व यहां सीआरपीएफ की कंपनी के जवानों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था होगी। वहीं सांवेर क्षेत्र में लाइसेंसधारी हथियार रखने वालों के हथियार भी जमा करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 80 प्रतिशत लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार थानों में जमा करवा दिए हैं। जो जमा नहीं करवा रहे हैं उनके लाइसेंस जब्त होंगे।
20 मिनट में शिकायत पर करें कार्रवाई
पचुनाव को लेकर बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कहा कि शिकायत मिलने के 20 से 30 मिनट के भीतर कार्रवाई होना चाहिए। शिकायत कंट्रोल रूम से लेकर सी विजिल एप या कहीं से भी मिल सकती है। मतदान केंद्रों की व्यवस्था पर कलेक्टर ने कहा कि मतदाताओं को ग्लब्स दिए जाएंगे, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी और कोविड मरीजों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की चूक और ढिलाई नहीं बरतें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DGAZH October 08, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments