प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही कभी-कभी बड़े हादसों को जन्म दे देती है, लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी घटनाओं से सबक नहीं लेते ढाड़िया के नाले का पुल पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। विभाग द्वारा उसकी मरम्मत नहीं की गई, लेकिन अब पुल के ऊपर बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं, वहीं एक तरफ जोड़ भी खुलने लगा है। भारी वाहनों के निकलने से पुल में कंपन होता है। सारी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद पुल का ना तो सुधार कराया जा रहा है ना ही उसके गड्ढे भरे जा रहे हैं, जबकि कई वाहन चालक उक्त गड्ढों के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं।
नगर से 10 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर ढाड़ियां से लगा हुआ नाला है, जिसके ऊपर काफी पुराना पुल बना हुआ है। कई बार गड्ढे होने की शिकायतें सामने आने के बाद भी विभाग मात्र औपचारिकता पूरी करता रहा है। अब जबकि यह मार्ग एमपीआरडीसी के अधीन आ गया। तब भी उक्त पुल का सुधार नहीं कराया गया है। जबकि करीब 10 साल पहले बीनापुर के कऊला नाले का पुल भी इसी तरह जर्जर होकर वाहनों के निकलने पर कंपन करता था कि अचानक भरभरा कर गिर गया था। एक ट्राला भी उस में गिरा था। इसमें कुछ की मौत तो कुछ विकलांग भी हुए थे। यही स्थिति इस पुल की भी नजर आने लगी है। यदि समय रहते पुल का सुधार सही तरीके से नहीं कराया गया, तो किसी दिन भी कोई गंभीर घटना घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों ने सुधार की मांग की
ढाड़िया सहित आसपास लगे ग्राम बरखोआ, चांदवड हरदौट पलोहा, गोंडाखोह, बेरखेड़ी करहोला खानपुर आदि ग्रामों के ग्रामीणों अशोक गौर, बाबू शब्बीर आजम खान, वीर सिंह, रईस मंसूरी, रफीक मंसूरी, बबलू अली, हरिराम, केशव प्रसाद, अब्दुल सत्तार, दयाशंकर ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से ढाड़िया नाले के पुल का शीघ्र सुधार कराने की मांग की है। इस संबंध में एमपीआरडीसी के एरिया मैनेजर जैनुल आबेदीन खान का कहना है की पुल के गड्ढे तत्काल भरवाए जाएंगे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cvtMYi September 26, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments