बाबई राेड कालिका नगर के सामने सड़क पर हुए गड्ढे काे लेकर लाेग परेशान हैं। गड्ढा इतना बड़ा है कि इसमें छाेटे दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हाे रहे हैं। बारिश के दाैरान भी यह गड्ढा लाेगाें की परेशानी का कारण बना था, लेकिन इस दाैरान इसकी मरम्मत करा दी गई थी। दरअसल सड़क पर यह खुदाई करीब तीन साल पहले नगर में अमृत पेयजल याेजना का काम करा रही कंपनी ह्यूम पाइप कंपनी ने कराई थी।
यह सड़क एमपीआरडीसी विभाग के आधीन है। हाल में बारिश के समय भी इसकी मरम्मत हाम पाइप कंपनी के इंजीनियराें ने ही कराई थी। कंपनी के इंजीनियर भूपेश ढाेडके ने बताया कि तीन साल से उक्त गड्ढे काे हम सुधारते आ रहे हैं। जबकि निर्माण कंपनी काे केवल खुदाई के बाद एक बार ही गड्ढे काे सुधारने का निर्देश है। अब यह गड्ढा संबंधित विभाग काे ठीक कराना चाहिए। वहीं एमपीआरडीसी के प्रबंधक प्रवीण नीमजे ने बताया कि गड्ढे काे ठीक कराने की जवाबदारी खुदाई करने वाली की ही हाेती है। यदि कंपनी ने इसे ठीक कराया था ताे फिर बार-बार यह गड्ढा क्याें हाे रहा है। उन्हाेंने बताया कि इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद इसका स्थाई समाधान कराया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cGjKnh September 27, 2020 at 05:28AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments