राज्य शासन ने उद्यानिकी विभाग में घोटाले सामने आने के बाद कार्रवाई के नाम पर 3 अफसरों को इधर से उधर कर दिया। नमामि देवी नर्मदा योजना में करोड़ों के पौधा खरीदी घोटाले करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की बजाय जांच करने वाले अफसर को हटा दिया है। घोटाले की जांच करने वाले संयुक्त संचालक मनोज मेश्राम को संचालनालय में बतौर उपसंचालक पदस्थ कर दिया गया है।
वहीं ज्यादातर योजनाओं की आर्थिक अनियमिता में फंसे उप संचालक राजेंद्र कुमार राजौरिया को संयुक्त संचालक बनाया है। उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह की पसंद पर राजौरिया को उनके गृह क्षेत्र ग्वालियर में भेजा गया है। उद्यानिकी विभाग में कुछ दिनों में एक दर्जन योजनाओं में बड़े घोटाले सामने आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/346HblI September 27, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments