जुलवानिया पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग की मास्टरमाइंड शीतल उर्फ ममता ठाकुर को गिरफ्तार किया है। शीतल के खिलाफ पलसूद, जुलवानिया व राजस्थान के पाली में धोखाधड़ी कर शादी के 3 केस दर्ज हैं। रतलाम के धौंसवास थाना नामली निवासी दिलीप पाटीदार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दुल्हन रोशनी फरार है।
कलाबाई निवासी बांगरोद के जरिए पाटीदार परिवार शीतल से मिला था। शादी का सौदा 1.70 लाख रुपए में तय हुआ। रुपए लेकर शीतल ने कलाबाई व पाटीदार परिवार को बुलाया था। ग्राम रुई में शीतल को पाटीदार ने 1.70 लाख रुपए दिए थे। वहां से शीतल पाटीदार परिवार व कलाबाई को लेकर रसगांव गई थी। रोशनी व माया को 1.10 लाख दिए। 5 हजार बतौर इनाम कलाबाई को दिए।
इसके बाद धरमपुरी जाकर कोर्ट मैरिज की। 10 दिन तक रोशनी ससुराल में रही। इसके बाद माया व शीतल के कहने पर पति दिलीप, रोशनी को लेकर खलघाट आया था, जहां माया व शीतल ने उसे दो रोज बाद आकर ले जाने का कहा। इसके बाद से ममता ने फोन बंद कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDwCNL September 22, 2020 at 05:04AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments