मंगलवार को पहली बार मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक ऑनलाइन हुई। इसमें रेलवे ने कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान किए कार्यों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया। इसके बाद समिति सदस्यों ने सुझाव भी दिए।
इनमें लिंक एक्सप्रेस को बंद करने के स्थान पर नई गाड़ियां चलाने, नीमच-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकरण जल्द पूरा करने, नीमच से इंदौर एवं उज्जैन के लिए ट्रेन चलाने, इंदौर से चित्तौड़गढ़ तक ईएमयू ट्रेन का परिचालन, ग्वालियर-रतलाम एवं जबलपुर इंदौर को नीमच तक बढ़ाने, वलसाड़-दाहोद को रतलाम तक चलाने सहित कई सुझाव आए। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया
कि सुझावों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा। कांतिलाल छाजेड़, अर्चित डागा, राजेंद्र जैन, वरुण शरद अग्रवाल, गोविंद पोरवाल, दिलीप पाटनी, गौहर मोहम्मद, डॉ. नैना क्रिश्चियन माचर, विशाल गिदवानी, डॉ. ओमप्रकाश खंडेलवाल, दौलतराम मीणा, अनिल मूथा, राजदीप परवाल, अनिता राजमल जैन, बलवंत सिंह भाटी, डॉ. परागभाई पंड्या, सिद्धार्थ संजय शुक्ला शामिल हुए। ऑनलाइन हुई बैठक में समिति के 32 में से 17 सदस्य शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36hr9br September 30, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments