पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिलीप नगर की एक फैक्ट्री मे छापा मारा है। जहां बच्चों के खाने की कुकी केक की एक्सपायरी डेट बदल री-पैकिंग की जा रही थी। मामले में मौके पर मिले व्यक्ति के साथ गोदाम मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वही माल भी जब्ती में लिया है।
एसपी गौरव तिवारी को लगाकर इस बात की सूचना मिल रही थी की बाजार में एक्सपायरी डेट की बच्चो के खाने की कुकी केक बेची जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ दिलीप नगर फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां पिलस बरी, चाको, कुकी केक के पैकेट मिले। जिन पर 2018 की एक्सपायरी डेट थी लेकिन इसे बदलकर 2020 किया जा रहा था। यह काम इतना सफाई से किया जा रहा था कि किसी को पता भी ना चले। इस पर पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 200 कार्टून जब्त किए हैं। इनकी कीमत 7,16,500 है। यह गोदाम आमीन शेरानी का है।
मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने मौके पर मिले सोहेल पिता अनवर खान निवासी अलकापुरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं गोदाम मालिक आमीन शेरानी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है की आखिर कहां इस एक्सपायरी माल को बेचा जा रहा था और कौन लोग इस पूरे रैकेट में शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hMWfd3 September 22, 2020 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments