STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

केसीसी में शून्य फीसदी ब्याज पर खरीद सकते हैं पशुधन

केंद्र व प्रदेश सरकार किसानोें के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। किसान इनका सही तरीके से उपयोग करें तो वे अपनी आय बढ़ाने के साथ साहूकारों के कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के साथ अब पशुधन खरीदने के लिए भी ऋण दिया जाने लगा है। शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण पहले से ही मिल रहा है। इसमें एक ही शर्त है कि यह ऋण समय पर जमा करना होता है।
सहकारी समिति पाडल्या में आयोजित सहकारिता कार्यक्रम में यह बात समिति प्रबंधक सुभाष पवार ने कही। कार्यक्रम में उपस्थिति किसानों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए। क्रेडिट कार्ड पर ही पशु धन खरीदी के लिए चलाई जा रही योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्‌बोधन का सीधा प्रसारण सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि में प्रदेश सरकार द्वारा 4 हजार रुपए बढ़ाए जाने पर उपस्थिति किसानों ने ताली बजाकर खुशी जताई।
रोशनी व धावड़ी में भी हुआ आयोजन - जिला सहकारी बैंक रोशनी से जुड़ी सहकारी समिति रोशनी व धावड़ी में भी सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किए जाने के साथ समिति प्रबंधकों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। रोशनी समिति प्रबंधक अनिल सातले व धावड़ी समिति प्रबंधक रमेश साकल्ले ने बताया कार्यक्रम में 25-25 से अधिक किसान उपस्थित रहे। उन्हें क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया गया कार्यक्रम मै ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम नागौले, भाजपा नेता वहिद पटेल आदि थै।
संबोधन का सीधा प्रसारण देखा
भगवानपुरा | सेवा सहकारी समिति भगवानपुरा में मंगलवार सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा।

किल्लौद : प्रधानमंत्री फसल बीमा की मांग को लेकर किसान कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

किल्लौद | ब्लॉक के किसानों को खरीफ की फसल का बीमा नहीं मिलने से नाराज किसान कांग्रेस ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 की सोयाबीन एवं उड़द की फसल नुकसानी की बीमा राशि मिलने से ब्लॉक के किसान वंचित हैं। इस हेतु किसान कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन राजस्व निरीक्षक को सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस ने ब्लॉक को वर्ष 2019 की खरीफ फसल का बीमा तथा वर्तमान फसल की नुकसानी का भी सर्वे कराकर राहत राशि तथा बीमा दिलाने की मांग की। वहीं 15 दिवस में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान कांग्रेस नेता गोविंद पटेल, जनपद उपाध्यक्ष तोताराम पटेल, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, श्यामलाल राठौर, किशनलाल मीणा, धनसिंह मीणा, राहुल चौहान, संदीप राजपूत, गजेन्द्र मीणा, रमेश मीणा, रमण मीणा, राहुल राठौड़, जीवन शर्मा, कैलाशचंद्र गुुर्जर, चंद्रशेखर गुर्जर आदि उपस्थित थे।

‘सहकारी मार्केटिंग व्यवस्था में भागीदारी’ पर की परिचर्चा

खारकला | आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खारकला के सभागृह में समिति खारकला ने संयुक्त रूप से सबको साख,सबका विकास कार्यक्रम किया। इस अवसर पर किसानों से प्रदीप दुबे शाखा प्रबंधक द्वारा आत्म निर्भर भारत योजना, संस्थाओं के कम्प्यूटराइजेशन, कृषकों की सहकारी मार्केटिंग व्यवस्था में भागीदारी विषय पर परिचर्चा की गई। नोडल अधिकारी दिनेश गुप्ता, शाखा प्रबंधक प्रदीप दुबे, संस्था प्रबंधक रविन्द्र कुमार दुशाने, सुनील चौधरी, उप सरपंच, राजेश मालवीया, नरेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, त्रिलोक पटेल सहित संस्था के किसान उपस्थित थे।आभार रविन्द्र कुमार दुशाने संस्था प्रबंधक ने माना।

टीवी पर देखा सीधा प्रसारण, हितग्राहियों को ऋण दिया

कालमुखी | गांव की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पशुपालन क्रेडिट कार्ड के हितग्राही कमल गोविंद, जितेंद्र माया कृष्ण, गंगाराम जोगीलाल, कालमुखी का 0% ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री सम्मान निधि अंतर्गत पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत ऋण वितरण सदस्यों को किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व संचालक शशिकपूर अटूटखास थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच पन्नालाल पटेल चिचगोहन ने की। विशेष अतिथि भाजपा नेता पंकज गुप्ता थे। कार्यक्रम में दिलीप पटेल भेरूखेड़ा ,गोविंद वर्मा, बलराम बामझर, धरमचंद जैन, डॉ अनिल माहेश्वरी, कड़वा पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल अतर उपस्थित थे।

सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ लेकर किसान उन्नति कर आय दोगुनी कर सकते हैं -पूर्व मंडल अध्यक्ष

मूंदी | किसानों को फसल उत्पादन के साथ अपनी आय बढ़ाने के लिए दूध का उत्पादन भी कर सकते हैं। शासन की कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ लेकर आय को दोगुनी कर सकते हैं। किसानों को खरीफ एवं रबी सीजन में भी 0% पर कृषि ऋण मिलता है। यह बात पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन राठौर एवं पूर्व सोसायटी अध्यक्ष केके पटेल ने मंगलवार को आयोजित सबका साख सबका विकास कार्यक्रम में कही। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक चंपालाल यादव ने नागरिकों की उपस्थिति में 5 नवीन ऋण लेने वाले किसानों को क्रेडिट कार्ड बांटे। सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया का संबोधन प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया गया। मौके पर किसान रुखडूपिता पुनिया गोकुल पिता लक्ष्मण एवं खाराम पिता पुनिया एवं मंगतु पिता अनूप सिंह ग्राम ईजलवाड़ा एवं प्रभु पिता छगन ग्राम भमोरी को केसीसी क्रेडिट कार्ड बांटे गए। इस मौके पर सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष नलीन भगत, लोकेश राठैर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल, बैंक शाखा के लेखापाल रेखा गुप्ता सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे।
सहकारिता का सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम
किल्लौद | जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा मंगलवार को सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के भोपाल में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। स्थानीय कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष पंकज पटेल ने किया। इस दौरान गरीब किसान कल्याण सप्ताह अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा प्रबंधक विजय अवास्या ने बताया कि योजना के तहत बैंक की सातों समितियों में 3800 किसानों का पंजीयन किया गया। योजना से केसीसी धारक किसान, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य, मत्स्य पालक तथा सामान्य दूध उत्पादक आदि लाभांवित होंगे। कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल, मदनसिंह पटेल, किशनलाल मीणा, मनोहर पंवार, धनसिंह मीणा, रमेशचंद्र गुर्जर, सहकारिता निरीक्षक राधामोहन विश्नोई, समिति प्रबंधक श्रीराम राजपूत, सहायक प्रबंधक भागवतसिंह चौहान सहित कृषक उपस्थित थे।

और इधर

ग्रामीणों ने लैपटॉप पर क्रेडिट कार्ड व ऋण राशि का वितरण कार्यक्रम देखा

करोली | ग्राम गाेल की सहकारी समिति में किसानों ने मुख्यमंत्री का सबकी साख, सबका विकास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के बाद अपने विचार व्यक्त किए। किसानों ने लैपटॉप पर क्रेडिट कार्ड व ऋण राशि का वितरण कार्यक्रम देखा।

15 गांवों के किसानों ने सुना उद्‌बोधन

गुड़ी | जिला सहकारी बैंक गुड़ी में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम किया गया। इसमें करीब 15 गांवों के किसानों ने बैंक मे आकर मुख्य मंत्री के उद्बोधन सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवलाल पटेल ने की। विशेष अतिथि नंदकिशोर जायसवाल, कुलजीत सिंह चुग्गा, धर्मचंद पटेल, रामेश्वर पटेल, चंपालाल कासडे सहित स्टाफ मौजूद था।

किसानों को योजनाओं की जानकारी दी

आशापुर | आदिम जाति कल्याण सेवा सहकारी समिति ने गरीब कल्याण योजना सप्ताह अंतर्गत सबको साख सबका विकास कार्यक्रम किया। इसमें किसानों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया। समिति के उप प्रबंधक प्रमोद खेड़े ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी।

रोशनी | सहकारी समिति पाडल्या, सहकारी समिति रोशनी व धावड़ी में सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा।






Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Livestock can be purchased at zero percent interest in KCC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kCnPvu September 23, 2020 at 04:54AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC