शहर के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने क्षेत्र में 18 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। ये काम वार्ड नंबर 20, 22, 29, 30 व 60 के क्षेत्रों में कराए जाएंगे। इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि जिन गरीब परिवारों को कांग्रेस राज में उजाड़ा गया उन सभी भूमिहीन परिवारों को भाजपा राज में पट्टे देने का काम शुरू हो गया है। श्री गोयल के पत्र पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने भगवान परशुरामजी के प्रतीक चिन्ह को बालाजी गार्डन के सामने स्थित तिराहे पर स्थापित करने की अनुमति दी है।
श्री गोयल ने ब्राह्मण समाज के ज्ञापन पर निगम को पत्र भेजकर कहा था कि भगवान परशुरामजी के प्रतीक चिन्ह के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए। सोमवार को जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें नदी पार टाल पुल चौड़ीकरण, गोपालपुरा से मुरार नदी तक नाला निर्माण, डीबी सिटी से गोविंदपुरी चौराहे तक डाम्बरीकरण, माॅडल टाउन से पत्रकार काॅलोनी, सिरोल तक सडक, हरीखेरा से नेशनल हाइवे तक सड़क, अशोक काॅलोनी में सीसी रोड, सिद्धेश्वर नगर में सीसी रोड, शालीमार गार्डन के पास पार्क निर्माण, थाटीपुर डिस्पेंसरी से चंबल काॅलोनी तक सडक निर्माण, अनुपम नगर एवं कैलाश विहार में डामरीकरण, सिटी सेंटर में डामरीकरण, हरगोविंदपुरम में सड़क निर्माण, आरोग्यधाम से महलगांव तक डामरीकरण, गोविंदपुरी में डामरीकरण, अल्कापुरी से यशोदा रेजीडेंसी तक सीसी रोड, दुष्यंत नगर में नाला निर्माण, चाणक्यपुरी में सीसी रोड, मेहरा काॅलोनी से सचिन तेंदुलकर मार्ग तक डाम्बरीकरण, हुरावली में सीसी रोड, हुरवाली श्मशान का जीर्णोद्वार, दर्पण काॅलोनी में नाला निर्माण शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30i0xTT September 29, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments