प्रदेश सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों के लिए फिर लैपटॉप के लिए राशि वितरण की योजना के तहत शुक्रवार को कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम को ऑनलाइन देखा गया। उसके बाद इन छात्र-छात्राओं को लेपटॉप की राशि 25 हजार रुपए खातों में ऑनलाइन जमा कराई गई।
जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में भाजपा के जिला अध्यक्ष डाॅ. जयप्रकाश किरार, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और सीईओ जिला पंचायत आरडी शर्मा द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया, डीपीसी विजय नेमा सहित प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित थे।
316 के खातों में राशि जमा, कुल 725 को मिलेगी राशि: पहले ये योजना 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किए जाने के बाद सभी वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। पहले दिन शुक्रवार को जिले के 316 विद्यार्थियों के खातों में सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री द्वारा 25000 रुपए की राशि जमा कराई गई। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया ने बताया कि अब सभी वर्गों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप के लिए राशि जमा कराई जा रही है। जिले में करीब 725 विद्यार्थियों ऐसे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3687ef5 September 26, 2020 at 05:02AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments