STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

8 गोवंश सहित तीन तस्करों को पकड़ा, नशीले इंजेक्शन जब्त

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे ले जा रहे गोवंश से भरी पिकअप सहित तीन तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपियों के पास से 8 गोवंश जब्त किए है। इनमें से एक मौत हो गई है।
हिन्दू संगठन कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, ओमप्रकाश तंवर, राजेश लौवंशी ने बताया कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि पिकअप वाहन एमपी 17 जी 3276 में गोवंश को क्रूरता से भरकर जंगल के रास्ते कत्लखाने ले जाया जा रहा है। पुलिस को सूचना देने के बाद वनग्राम नागौतार के पास शनिवार सुबह 5.30 बजे पिकअप वाहन को रोका तो इसमें 5 गाय व 3 केडे क्रूरतापूर्वक भरे थे। जिसमें से एक केडे की मौत हो चुकी थी। वाहन में सवार आरोपी गोरा उर्फ शोहेब पिता रईश (21) निवासी नूरानी मस्जिद के पास सारंगपुर, मोहम्मद उमेर पिता अब्दुल(22) निवासी मोती मोहल्ला सारंगपुर, सोनू पिता सलीम (22) सर्केलवाड़ी सारंगपुर जिला राजगढ़ को मौके से पकड़ा। वही एक अन्य आरोपी मुस्तकीम पिता चांद खा (45) निवासी मुकेरवाड़ी मौके से फरार हो गया।
एसआई वीपी सिंग ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोवंश को चांदबड़ जिला सीहोर से मुस्तकीम पिता चांद खा द्वारा भरवाए गए थे, जो वध के लिए जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे। मामले में केस दर्ज किया है। पशुओं को ले जाने के लिए वाहन में पिकअप वाहन में पटिए एवं गोवंश को क्रूरता से बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। वही पकड़े गए पिकअप वाहन से नशीले इंजेक्शन भी पुलिस ने जब्त किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEqt3O January 03, 2021 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC